जबलपुर में 3 चोरों से 6 लाख की 13 बाइकें जप्त: खुद ‘मास्टर की चाबी’ बनाते घर में, मौका देखते ही पार कर देते थे वाहन
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार। आरोपियों के पास करीब 6 लाख की 13 बाइकें जप्त की गई। खास बात यह है कि तीनों शातिर चोर घर पर ही मास्टर की बनाते थे तीनों के पास से 5 मास्टर की चाबी बरामद हुई है। एक आरोपी इससे पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
हनुमानताल पुलिस को 22 अगस्त को सूचना मिली कि शरीफ नाम का युवक चोरी की बाइक बेचने में की फिराक में है। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर गिरफ्तार कर एक बाइक जप्त की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोनू उर्फ द्वारा अपने माथी मोहसीन के साथ तीन मोटर सायकले चोरी कर अपने घर पर रखना व माथी मोहमीन के पर पर चार वाहन मोहमीन से पूछताछ पर अपने अन्य साथी समीर के साथ मिलकर पांच और वाहन चोरी करना स्वीकार किया। जिसमे कुल 13 वाहन कीमती लगभग 6 . लाख रुपये कीमत बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक उमेश गोल्हानी थाना हनुमानताल , चौकी प्रभारी उनि प्रभाकर सिंह उनि दिनेश गौतम प्रधान आर . अरुण दुबेप्रधान आर विजय पाठक आर.रामजी पांडेय ब्रिजेश त्रिपाटी मेहेंद्र शुक्ला , अजय डबराल महेंद्र विष्ट.चंद्रभान समरेंद्र आदि की रही।
सोनू पहले भी जेल जा चुका
हनुमानताल पुलिस थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोनू उर्फ शरीफ के खिलाफ थाने में पहले से वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज और एक मामले में सोनू जेल भी जा चुका है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पतासाजी कर पता लगाया जा रहा है कि शहर के अलावा कहां पर चोरियां की है।
बाइक चुराने वाले आरोपी
-सोनू उर्फ शरीफ पिता बैजु अंसारी उम्र 25 साल निवासी मुच्छड होटल के पास बड़ा इमाम बाडा हनुमानताल ,
– मोहमीन अहमद पिता स्व . मकसूद अहमद मंसुरी उम्र 25 साल निवासी मदरसा हुसैनिया सोनाबाई की गली थाना हनुमाननाल
– ममीर अली पिता मुश्ताक अली उम्र 25 माल निवासी पंपहाउस के पास न्यु आनंद नगर थाना हनुमानताल