जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में हवाई फायर करने वालों को गिरफ्तार करने ग्वालियर पहुंची गोरखपुर पुलिस
जबलपुर, यशभारत। रामुपर इंद्रानगर बस्ती में बच्ची का अपहरण कर फायरिंग करने वाले पिता सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए गोखरपुर पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंच गई है। पुलिस फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के संदिग्ध स्थानों में पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि इंद्रा नगर बस्ती निवासी स्वाति पासी ने गोरखपुर थाना प्रभारी अर्चना नागर से बताया कि उसका विवाह 7 साल पहले ग्वालियर निवासी शिव सिंह गुर्जर से हुआ था। उसकी 5 साल की बेटी है। पति सहित ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर वह मायके में रहने लगी है। शुक्रवार को पति शिव सिंह गुर्जर कार क्रमांक एमपी 07 सीजे 5857 में अपनी मां शांति बाई, बहन ममता, बहनोई फूल सिंह, भांजा सूरज के साथ पहुंचा और बेटी का अपहरण कर फायरिंग कर भाग गए थे।