जबलपुर में साले का अपहरण कर सास से मांगे 2 लाखः पुलिस ने आरोपी को किया गिरप्तार
जबलपुर। शहर में अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी सास से झगड़ा होने के बाद अपने 8 वर्षीय साले का अपहरण कर लिया। इसके बाद फिरौती के रूप में अपनी सास से 2 लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने को कहा ऐसा ना करने पर साले के साथ कुछ भी गलत करने की धमकी दी ने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने 4 घंटे के अंदर आरोपी को दबोच कर उसके कब्जे से बालक को छुड़ा लिया है।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि फकीर चंद अखाड़ा के पास निवासी अभिषेक सोनी सुनार कारीगरी का काम करता हैद्य अभिषेक घर में अपनी पत्नी सास एवं 8 वर्षीय साले के साथ रहता है कल शनिवार को सुबह किसी बात को लेकर उसका अपनी सास से विवाद हो गयाद्य जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे वह अपने 8 वर्षीय साले को घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया
दोपहर में सास को कॉल करके दी धमकी-
अभिषेक साले को अपने साथ लेकर अनजान जगह पर चला गयाद्यदोपहर में उसने अपनी सास को कॉल करके धमकी दी कि जिन दो लोगों से उसकी बुराई चल रही है उनके खिलाफ थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल पहुंचाओद्य तुम मेरी हर बात माना करोद्यअगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं साले के साथ कुछ भी कर दूंगाद्यअपने दामाद अभिषेक सोनी की धमकी से सास एवं पूरा परिवार दहशत में आ गया और हनुमान ताल पुलिस को घटना की सूचना दी
4 घंटे में आरोपी को दबोच कर बच्चे को बचाया-
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही अभिषेक सोनी के खिलाफ धारा 363, 365 का प्रकरण दर्ज कर तत्काल ही तलाश शुरू कर दी गईद्य मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने साइबर सेल की टीम क्राइम ब्रांच एवं हनुमान ताल पुलिस की अलग-अलग टीमों को बनाकर बच्चे की तलाश में लगा दियाद्य इसके बाद पुलिस ने शाम करीब 7 बजे पुलिस ने पनागर के पास आरोपी अभिषेक सोनी को दबोच लिया और उसके कब्जे से बच्चे को बचा लिया