जबलपुर में ससुर ने बहू से कहा तू बिस्तर में सोने के लायक बनी है: मंदिर में शादी कर युवक ने 4 साल तक बनाएं संबंध अब छोड़ दिया
जबलपुर यश भारत। थाना कैंट में एक युवती ने अपने ससुर और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है युवती ने ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गलत नियत से से बात करता है और एक दिन जब वह घर पर अकेली थी तब ससुर ने उसके सीने पर हाथ मारते हुए कहा कि तुम जैसी लड़की बिस्तर में सोने के लायक ही बनी है। युवती ने पुलिस को बताया कि 2018 में फेसबुक के माध्यम से उसकी जान पहचान सदर कैंट में रहने वाले युवक से हुई थी उसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और शारीरिक संबंध तक बात पहुंच गई युवक ने इंदौर और जबलपुर की होटलों में ले जाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए जब उसने शादी के लिए कहा तो युवक मुकर गया लेकिन जब उसने थाने में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही तो अगस्त में इंदौर लिया जहां आर्य मंदिर पर उसने उसके साथ शादी की और होटल में शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बनाएं बीते दिनों जब युवक के घर पहुंची तो घर वालों ने उसे अपनाने से मना कर दिया इसके बाद युवक ने उस से नाता तोड़ते हुए अकेला छोड़ दिया।