जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में शातिर चोर से 11 लाख का माल जब्त : ऑटो में बैठकर करता था रैकी, सूना घर पाकर उड़ा लेता था माल

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने गढा, गोरखपुर, मदनमहल, लार्डगंज थाना क्षेत्रों में ऑटो से रैकी कर, चोरी करने वाले शातिर आरोपी को दबोचकर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर एवं इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 11 लाख रूपये के जब्त किए गए।

पत्रकार वार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रमाकांत नेमा 40 वर्ष निवासी एलआईसी काँलोनी थाना गढ़ा ने रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि वैष्णों देवी दर्शन करने सपिरवार गया था । वापस आया तो गेट में लगे ताले का कुंदा टूटा था । घर की अलमारी से जेवरात और नगदी लगभग 50 हजार रूपय गायब थे।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूवज़् में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग नगर कालोनी में व्यक्ति संदेहास्पद परिस्थिति मे घूम रहा है । जिसके बाद पुलिस ने खेम चंद उर्फ संजय मरावी पिता कंधीलाल मरावी 35 साल निवासी ग्राम मझगांव पोस्ट रैपुरा थाना शहपुरा जिला डिंडौरी को दबोचा। जो वर्तमान में कालीमठ मंदिर के पास मदन महल में रहता है।
इन थाना क्षेत्रों में की चोरी
पूछताछ की तो खेम चंद ने बताया कि वह थाना गढा , गोरखपुर , मदनमहल तथा लार्डगंज के क्षेत्र में ऑटो चलाता था और इन्ही क्षेत्र के घरों मे ंरेकी कर चोरी करता है। आरोपी ने थाना गोरखपुर क्षेत्र में करीब डेढ दो साल पहले हांथीताल कालोनी में, गोरखपुर क्षेत्र के हांथीताल कालोनी के पुराने पोस्टआफिस के पास से एक सूने मकान में करीब 14-15 माह पहले, थाना गोरखपुर क्षेत्र में ही करीब दो माह पहले पंजाबी बरात घर के पास , मदनमहल क्षेत्र में शुक्लानगर मे करीब 10 माह पहले, लार्डगंज क्षेत्र में रानीताल तालाब के किनारे करीब 9 माह पहले,थाना गढ़ा क्षेत्र में करीब एक माह पहले गंगासागर तालाब के पास एलआईसी कालोनी दुगाज़् मंदिर के पास सूने मकान से चोरी करना बताया।
आरोपी को उपरोक्त प्रकरणों में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये अनुरोध कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर सघन पूछताछ की गयी तो थाना गोरखपुर क्षेत्रान्तर्गत राम मंदिर के पास एक और चोरी की घटना करना स्वीकार किया।

यह माल किया जब्त
आरोपी से चुराये हुये 161 ग्राम वजनी सोने के जेवर, 2 हार, 4 चेन, 1 जोड कंगन, 4 चूडी, 6 जोडी बाले, 2 जोड झुमकी, 14 नग अंगूठी , 1 सिक्का 2 मंगलसूत्र , 1 लाकेट, बेंदी, तथा 1 किलो 500 ग्राम वजनी चांदी की 3 करधन, 15 जोडी पायल, 3 चूडी, गिलास, 3 सिक्के, एवं 1 लैपटाप, 3 डीव्हीआर, 1 सीपीयू, 2 मोबाईल, 1 काडज़्लेस माईक, 2 छोटे साउंड बाक्स कुल कीमती लगभग 11 लाख रूपये के जब्त किया गया है।

ऐसे करता था चोरी
पकड़ा गया आरोपी खेमचंद मरावी स्वयं की ऑटो चलाकर सुनसान घरों की रेकी कर मौका पाकर रात में ताला तोडकर घर मे घुसकर चोरी करता था यदि घर मे सीसीटीव्ही कैमरा लगा होता था तो डीव्हीआर ही चुरा लेता था जिससे पकड़ा न जाये।

शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में प्रभारी थाना गढा राकेश तिवारी, उप निरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक मदन सिंह मरावी, उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला, आरक्षक सचिन मेहरा, अश्विनी द्विवेदी, संतोष जाट, राजेश्वर मिश्रा, सिद्धान्त शंकर पाण्डेय एवं पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button