जबलपुर में विदेशी मुर्गी बेचने वाली महिला के पास मिली बारह सिंगा की मुंडी
जबलपुर, यशभारत। रांझी के रक्षा नगर में मंगलवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब कि पुलिस ने एक महिला के घर में छापामारी करत हुए बारह सिंगा सींग बरामद की है। महिला विदेशी मुर्गी बेचने का काम करती है।
थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि 29 सोमवार को सूचना मिली कि रक्षा नगर कालोनी रांझी निवासी निशा डेविड, अपने मकान के प्रथम तल के कमरे मे विदेशी मुर्गियां बेचने हेतु पाले हुये है, उसी कमरे में एक बारहसिंगा की मुंडी जिसमें दोनो तरफ सींग लगी हुई है, बेचने हेतु छिपाकर रखे हुये है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये उप निरीक्षक आर.डी. रंघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक साकेत, प्रदीप एवं महिला आरक्षक राजकुमारी द्वारा मुखबिर के बताये स्थान श्रीमति निशा डेविड के घर पर दबिश दी गयी घर पर मौजूद श्रीमति निशा डेविड उम्र 40 वर्ष को सूचना से अवगत कराते हुये मुर्गियों वाले कमरे की तलाश ली गयी तो एक बारहसिंगा की मुडी जिसमें दोनेा तरफ सींग लगी हुई है छिपाकर रखे मिली, बारहसिंगा की सींग लगी मुंडी मौके से जप्त करते हुये श्रीमति निशा डेविड के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त बारहसिंगा की सींग लगी हुई मुंडी कहां से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में श्रीमति निशा डेविड से पूछताछ की जा रही थी