इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में ”लुटेरी दुल्हन ” और लुटेरा पति गिरफ्तार : पत्नी को बहन बनाकर शादी का रिश्ता करता था तय

पन्ना निवासी युवक से ठगे 1 लाख 18 हजार रूपए

जबलपुर,यशभारत। लार्डगंज में लुटेरी दुल्हन और उसके पति को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों फिल्मी स्टाईल में शादी कराने का झांसा देते थे और बाद में जेवर और कपड़े के लिए लाखों रुपए मांगते थे और मौके पर पुलिस भेजकर फरार हो जाते थे। पकड़ा गया आरोपी भानू उर्फ विवेक जैन अपनी पत्नि को बहन बनाकर शादी का रिश्ता तय करता था। पुलिस ने दोनों से 58 हजार 500 रूपये जब्त किए हैं।

जानकारी अनुसार 11 जुलाई 2021 को जयप्रकाश तिवारी 33 वर्ष निवासी ग्राम सुनवानी खर्द पन्ना ने पुलिस को बताया था कि उसकी शादी न हो पाने के कारण उसने रवि दुबे निवासी घाट पिपरिया जिला दमोह से बात की, रबि ने उसे रजनी तिवारी से बात करायी ।

व्हाटसएप के जरिये मंगाई फोटो
पीडि़त ने बताया कि रजनी तिवारी ने अपने व्हाटसएप के जरिये उसकी फ ोटो मांगी तो उसके पड़ोसी श्यामकांत प्यासी ने उसकी फ ोटो रजनी के व्हाटसएप में भेज दी। श्यामकांत के व्हाटसएप पर रजनी ने 3 लड़कियों की फ ोटो भेजी । उन तीन लड़कियों में से अंजलि तिवारी को पसंद कर लिया । तो रजनी ने श्यामकांत के नम्बर पर शादी करने के लिये जबलपुर आने का निमंत्रण दिया।

पन्ना से गोलबाजार पहुंचे
8 जुलाई 21 को वह एवं श्यामकंात प्यासी , उसके चाचा रामहित तिवारी, रामकिशोर तिवारी एवं बुआ का लड़का ओमप्रकाश चनपुरिया सभी लोग बुलेरो गाड़ी से गोलबाजार पहुंचे, थोड़ी देर बाद रजनी एक लड़की और एक लड़के के साथ पहुंची। जिसके बाद पीडि़त आटो में श्यामकंात प्यासी, चाचा रामहित तिवारी, बुआ का लड़का ओमप्रकाश चनपुरिया एंव रजनी तिवारी और रजनी की तिवारी के साथ आयी लड़की अंजली तिवारी जिससे उसकी शादी होने वाली थी एवं लड़की का भाई विकाश तिवारी को लेकर कोर्ट ले गए।

वकील को दिलवाए आठ हजार रुपए
पीडि़त ने बताया कि कोर्ट में चार नम्बर गेट के पास ले जाकर रजनी ने किसी वकील से बात की और उसका आधार कार्ड लेकर रजनी ने उससे वकील साहब को 8 हजार रूपये फ ीस दिलवायी और हस्ताक्षर कराकर कहा कि शादी हो गयी है आप लोग जा सकते हैं ।

जेवर, कपड़े के लिए मांगे 1 लाख 10 हजार रूपये
पीडि़त ने बताया कि जिसके बाद हमसे शादी के लिये कपड़ा एवं जेवरात खरीदने के लिये कुल 1 लाख 10 हजार रूपये मांग कर ले लिये और रजनी वहां से पैसे लेकर पैदल ही चली गयी । अंजली तिवारी और अंजली का भाई विकाश तिवारी वहीं पर थे । तभी वहां पर 4 लोग आये और हम लोगों को धमकी देने लगे कि तुम लोग भगाकर ले जा रहे हो। हम पुलिस वाले है।

पुलिस के डर से दिए 8500 रूपये
पीडि़त ने बताया कि पुलिस के डर के कारण 8500 रूपये जो हमारे बचे थे वो भी उन चारों को दे दिये , तभी जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली थी वह लड़की अंजली तिवारी एंव अंजली तिवारी का भाई विकाश तिवारी भी वहां से भाग गये। हम लोग भी डर के कारण गांव जाने के लिये निकले और अपने परिवार वालों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया। जिसके बाद
थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया।

आरोपी को अभिरक्षा में लिया तो खुल गया राज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की। गठित टीम को सूचना मिली कि उक्त घटना में मोची कुँआ में रहने वाला आशीष तिवारी शामिल है । जिसके बाद पुलिस ने आशीष तिवारी पिता कमलेश तिवारी 51 वर्ष निवासी गढ़ा फ ाटक लार्डगंज को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की।

पुलिस अधिकारी बनकर दिखाई धौंस
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके मित्र विपिन जैन ने कहा कि गढ़ा फाटक मे ही रहने वाले सुनील ठाकुर की पहचान की मैडम ज्योति कुशवाहा (बदला हुआ नाम रजनी तिवारी ) ने एक शादी वाली पार्टी जिला पन्ना से बुलायी है। उनके पास पुलिस बनकर धौंस दिखाकर, दुल्हन को छुड़ाना है। इस काम को करने में पैसे मिलेंगे । तो सुनील ठाकुर उर्फ शानू एंव विपिन जैन के साथ मिलकर शादी कराने वाली महिला ज्योति कुशवाहा (बदला हुआ नाम रजनी तिवारी ), तथा भानू जैन (नकली दुल्हन का बना हुआ भाई विकास तिवारी ) व श्रीमति सुमन जैन (नकली दुल्हन अंजलि तिवारी ) के साथ शामिल होकर पन्ना से शादी करने वाली आयी पार्टी को पुलिस अधिकारी बताकर धौंस दिखा कर डराए धमकाए । इसी बीच मे ंज्योति कुशवाहा (बदला हुआ नाम रजनी तिवारी), पन्ना से आयी पार्टी से एक लाख दस हजार रूपए लेकर चली गयी थी एवं नकली दुल्हन अंजलि तिवारी वास्तविक नाम सुमन जैन व उसका भाई विकास तिवारी वास्तविक नाम भानु जैन भी मौका देख कर भाग गए। आशीष तिवारी ,विपिन जैन , सुनील ठाकुर उर्फ शानू ने पन्ना से आए लोगंों को पुलिस होने का एंव थाने ले जाने का भय दिखा कर 8500 रूपए ले लेना व फिर भाग कर ठगे गए एक लाख बीस हजार रूपए को आपस में बांट लेना स्वीकार किया।

58 हजार 500 रूपये जब्त
मामले में पुलिस ने ज्योति कुशवाहा पति रवि कुशवाहा 29 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी थाना पनागर तथा पुलिस बन कर पहुंचे विपिन जैन पिता चंद्र कुमार जैन 30 वर्ष निवासी गढ़ा फ ाटक थाना लार्डगंज एवं सुनील ठाकुर पिता अन्नू ठाकुर 32 वर्ष निवासी अमखेरा नर्मदा नगर थाना गोहलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों से 58 हजार 500 रूपये जब्त करते हुये चारों आरोपियो को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी सुमन जैन (नकली दुल्हन अंजली), भानू जैन (नकली दुल्हन अंजली का भाई) की तलाश की जा रही थी। सुमन जैन पति भानू उर्फ विवेक जैन एवं भानू उर्फ विवेक जैन निवासी नारायण नगर गौतम मढिया थाना संजीवनी फ रार थे, जिनके पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दोनों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की घोषणा की गयी थी। जिसके बाद, सूचना पर भानू उर्फ विवेक जैन 22 वर्ष , भानू की पत्नि श्रीमति सुमन जैन 20 वर्ष को शताब्दीपुरम से पकड़ा गया है, दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button