जबलपुर में रिश्ते के जीजा ने लूटी युवती की आबरू, उसका भांजा बनाता रहा वीडियो, दोनों गिरफ्तार
जबलपुर,यशभारत। रांझी क्षेत्र निवासी 22 साल की युवती के साथ उसके रिश्ते के जीजा ने रेप किया और उसका भांजा वीडियो बनाता रहा। आरोपी युवती को उसके घर छोड़ने के बहाने निकले थे। रास्ते में ही उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर रांझी पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को दबोच लिया है।
रांझी पुलिस के अनुसार युवती की भैया-भाभी के साथ 29 मई को अपनी बुआ के घर गई थी। रात रुकने के बाद 30 मई को सभी लौटने लगे, तो पीड़िता के बुआ के दामाद पप्पू काछी ने युवती को अपने वाहन से छोड़ने को कहा। एक वाहन में युवती के भैया-भाभी और दूसरे वाहन में आरोपी पप्पू काछी, उसका भांजा शुभम पटेल और युवती सवार हुए।
युवती के भैया-भाभी से आगे निकल कर वारदात को दिया अंजाम
रास्ते में दोनों आगे-पीछे चलते रहे। इसके बाद पप्पू ने अपने वाहन की रफ्तार तेज कर लिया। वह युवती को लेकर वीकल मोड़ स्टेडियम के पीछे पुलिया के पास ले गया। वहां उसने धमकी देकर युवती के साथ रेप किया और इस दौरान उसका भांजा शुभम पटेल मोबाइल से वीडियो बनाता रहा।
युवती को छोड़कर भागे आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा-भांजे भाग निकले। युवती वहां से किसी तरह घर पहुंची और भैया-भाभी को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर रांझी थाने पहुंचे। रांझी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआई आरके मालवीय के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।