जबलपुर में मानवता शर्मसारः कुत्ते के बच्चे को इतने जोर से डंडा मारा कि वह दोबारा नहीं उठ सका
जबलपुर। जबलपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दो युवक डंडे से एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। स्ट्रीट डाॅग को रोजाना की तरह स्ट्रीट डॉग लवर महिला खाना देने गई तो उनकी हरकत देख सन्न रह गई। दोनों को रोका तो वे उलटे महिला को ही धमकाने लगे। महिला की सूचना पर एनीमल एनजीओ ने गढ़ा थाने में पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
गढ़ा पुलिस के मुताबिक टैगोर नगर ग्वारीघाट निवासी अमरजीत कौर एनीमल एनजीओ से जुड़ी हैं। आज थाने पहुंच कर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि शक्ति नगर कृपाल चौक निवासी किरण सूरी उनकी पहचान की हैं। 20 मार्च की रात 11.30 बजे रोज की तरह वे तक्षशिला कॉलेज रोड पर स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पहुंची थी। देखा कि जिस डॉग को वह खाना खिलाती हैं, उसे तीन-चार लोग लाठी से मार रहे थे। रोका, लेकिन तब तक डॉग मर चुका था।