जबलपुर में महिला तांत्रिक की करतूतः 12 लाख में मकान का सौदा तय किया, गड़ा धन निकालने के नाम पर हड़प लिए 40 लाख

जबलपुर, यशभारत। महिला तांत्रिक के चक्कर में आकर मोहल्ले के तीन औरतों को 40 लाख की चपत लग गई। महिला तांत्रिक ने पहले तो एक मकान खरीदने का सौदा 12 लाख में तय किया लेकिन जब वह मकान देखने पहंुची तो गड़ा धन निकालने के बाद ही मकान लेने को कहा। महिला तांत्रिक ने मकान मालिक से गड़ा धन निकालने को लेकर पूजा के नाम पर नगद और जेवरात ले लिए। इसके बाद भी यांत्रिक और उसकी महिला साथी द्वारा पैसों की मांग की जाती रही।
पुलिस अधीक्षक से मंजुला मसंद उम्र 48 वर्ष, निवासी लक्ष्मी स्टूडियो बेलबाग ने लिखित शिकायत की कि उसका एक मकान पनागर, जय प्रकाश वार्ड, में स्थित है उक्त मकान को विक्रय करने के लिये उसनेे किरण सोनकर जो उसकी पूर्व परिचित है तथा उसके साथ हितकारिणी महिला महाविद्यालय में पढ़ी हुई है जिसका उसके घर आना जाना था। मकान विक्रय करने की चर्चा करीब 1 वर्ष पूर्व की थी । जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में किरण सोनकर, कमला सोनकर नाम की महिला को लेकर आई और कहा कि ये आपका मकान लेने के लिये तैयार है, तथा उससे मकान की कीमत पूछी, तो उसने कहा कि 12 लाख रूपयें तक में हम मकान विक्रय कर देंगे ।
किरण सोनकर 8-10 दिन बाद श्रीमती कमला सोनकर पत्नि कन्हैया लाल सोनकर निवासी भरतीपुर जबलपुर को लेकर उसके लक्ष्मी स्टूडियो वाले बेलबाग स्थित घर में आई थी और कहा कि कमला सोनकर आपका मकान लेने को तैयार है, तब वह मकान दिखाने के लिये दोनों को पनागर लेकर गयी जहां दोनांे ने कहा कि इस मकान में सोने चांदी, हीरे जवाहरात व मणि है जिसे निकालना पड़ेगा, तब हम मकान लेंगे। जिनसे कहा कि मकान जैसा है वैसा ही विकय करेंगे तो लगातार दोनांे पूजा पाठ करने एवं गड़ा धन निकालने के लिये बार बार कहने लगी तथा पूजा करने में पहले 51 हजार रुपये का खर्च बताया, तब उसने तथा दुर्गा तिवारी ने मिलकर उक्त रकम की व्यवस्था करके किरण सोनकर के कहने पर कमला सोनकर को दे दिये।
और उनके द्वारा पूजा पाठ की गई । किरण सोनकर ने कहा था कि हमारी जबाबदारी है कमला सोनकर से पूजा करवा लो वह गड़ा धन निकालने का ही काम करती है । उसके बाद लगातार विगत् 7-8 माह में दोनों उसके बेलबाग स्थित मकान में आकर पूजा पाठ चालू कर देती थी तथा हमेशा पूजा पाठ के बहाने रूपयों की मांग करती थी। उसने पहले अपने पास से रकम एवं बाद में दुर्गा तिवारी एवं अनिल की पत्नि मनीषा रतलानी से लेकर दी, तथा बाद में नगद रूपये नहीं है कहने पर दोनांे ने कहा कि यदि जेवर एवं रकम की व्यवस्था नहीं करोगे तो पूजा अधूरी रह जायेगी ।
आपके परिवार में एक एक बच्चे की जान अथवा परिवार में किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है, अतः पूजा करवाना जरूरी है तो उसने कर्ज लेकर, बैंक की एफ.डी. तुड़वाकर तथा अपने सोने के करीब 12 तोले के जेवर एवं परिचित मनीषा रतलानी के करीब 10 तोले के जेवर तथा दुर्गा तिवारी के 11 तोले के जेवर दोनो महिलाओं को दिये है। दोनों ने अब तक पूजा पाठ के बहाने लगभग 20 लाख रूपये नगद तथा करीब 20 लाख रुपये के जेवर ले लिये है। थाना बेलबाग में धारा 420,120बी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों महिलाओं की सरगर्मी से तलाश जारी है।