जबलपुर में बरेला की नायब तहसीलदार को दलाल ने कहे अपशब्द: 50 हजार की मांग नहीं मिलने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी

जबलपुर यशभारत। उप तहसील कार्यालय बरेला में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार को धमकी देकर 50000 की मांग की गई है साथ ही उन्हें जातिगत रूप से अपमानित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर प्रशासनिक सेवा से प्रथक कराने की भी धमकी दी गई है। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर बरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बरेला पुलिस ने बताया कि उप तहसील बरेला में पदस्थ नायब तहसीलदार रुपेशवरी कुंजाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह उप तहसील कार्यालय बरेला में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। जागृति नगर अमखेरा निवासी संतोष साहू तहसील कार्यालय में आए दिन आता जाता रहता है, प्रॉपर्टी खरीदने बेचने एवं दलाली का काम करता है।
संतोष साहू विगत दिन केबिन में आ गया था और ऋण पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए बोला तब नायब तहसीलदार ने न्यायालय में आने को कहा और बोला कि 3 दिसंबर 2019 से ऋण पुस्तिका केबल डिजिटल माध्यम से प्राप्त होगी मैं हस्ताक्षर नहीं कर सकती। इसके बाद संतोष साहू बाहर आ गया और जातिसूचक शब्दों को लेकर अपमानजनक बातें बोलने लगा।
इसके बाद जब नायब तहसीलदार रुपेशवरी कुंजाम अपने केबिन से निकलकर बाहर आए और शासकीय वाहन में बैठकर कहीं जाने लगी, तब संतोष साहू ने धमकी दी कि तुम्हें जान से खत्म करवा दूंगा और 50000 वसूल लूंगा।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करूंगा
तुम्हारी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करूंगा और सीएम हेल्पलाइन मैं भी शिकायत करूंगा, जिससे तुम्हें प्रशासनिक पद से हटा दिया जाए। इसके पश्चात विगत 26 अप्रैल को संतोष साहू कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर तहसील कार्यालय में उपद्रव भी किया है। बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष साहू के खिलाफ धारा 186 336 353 384 506 प्रकरण दर्ज आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।