जबलपुर में पत्नी छोड़कर गई तो कलेक्ट्रेट में शराबी युवक का ड्रामाः मिटटी तेल डालकर कलेक्टर से मिलने की जिद, कलेक्टर नहीं मिले तो फिर रोने लगा
जबलपुर, यशभारत। कलेक्ट्रेट में बुधवार की दोपहर एक शराबी युवक के हाई बोल्टेज ड्रामे ने सबको हैरान कर दिया। युवक शराब के नशे में धुत्त था और पत्नी के घर नहीं लौटने पर कलेक्टर से मिलने पहंुचा था। युवक को कलेक्टर की सूचना मिली कि वह निरीक्षण में गए हुए तो वह जोर-जोर से रोने लगा। शराबी युवक की हरकतों को देखकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के स्टाफ ने ओमती पुलिस को इसकी सूचना। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शराबी युवक को अपने साथ ले गई और थाने में उससे पूछताछ की।
पत्नी छोड़कर चली गई इसलिए परेशान था युवक
इस प्रकरण में पुलिस का कहना है कि युवक सुभाषनगर अधारताल का रहने वाला है जिसका नाम प्रमोद पटेल है। युवक की पत्नी कुछ समय पूर्व छोड़कर चली गई है और वह लौट नहीं रही है। युवक की हरकतों के कारण पत्नी भी परेशान थी।
ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर
कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी को जब शराबी युवक की हरकतों के बारे में जानकारी लगी तो उनका कहना था कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी व्यक्ति किसी कारणवश दिक्कत या परेशानी में है तो सीधे तौर पर शिकायत करें इस तरह ड्रामा करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है। ऐसी हरकतें करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।