जबलपुर में निर्माणों में लापरवाही के चलते संविदा उपयंत्री बर्खास्त
जबलपुर,। जिला पंचायत की सीईओ ने सिहोरा जनपद पंचायत के ग्राम गांधीग्राम, गिदुरहा एवं बुडरा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से सीधे संवाद किया और उन्हें अपूर्ण आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा करने की समझाइश दी।
सीईओ डा. सलोनी सिडाना ने इस मौके पर गांधीग्राम में ग्राम गौरव का दिन तय करने के लिए शीघ्र ही ग्राम सभा बुलाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के संबंध में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांधीग्राम में आंगनवाड़ी भवन एवं प्राथमिक शाला भवन का भी निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें निर्धारित मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन मिल रहा है या नहीं। डा. सिडाना ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गतिविधियों का जायजा भी लिया। जिला पंचायत सीईओ ने गांधीग्राम में आंगनबाड़ी भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की निम्न गुणवत्ता को देखते हुए उपयंत्री पंकज श्रीवास्तव की संविदा सेवा समाप्त करने और ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ को दिए। जिला पंचायत की सीईओ ने गांधीग्राम के बाद ग्राम गिदुरहा में तालाब निर्माण एवं नवीन स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बुड़रा में पुष्कर धरोहर अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने यहां बनाए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को समय सीमा एवं निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।