जबलपुर में नाबालिगों का रोंगटे खड़ा करने वाला कारनामा : मां-बाप की बेइज्जती का बदला लेने बहन का ही अश्लील वीडियो कर दिया वायरल
जबलपुर, यशभारत। मदन महल क्षेत्र में नाबालिगों का रोंगटे खड़ा करने वाला कारनामा सामने आया है। मां-बाप की बेइज्जती का बदला लेने एक किशोरी ने अपने प्रेमी की मदद से मौसी की लड़की का अश्लील वीडियो बनवाया और उसे रिश्तेदारों के ग्रुपों में वायरल कर दिया। इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीडि़ता किशोरी अपने परिजनों के साथ मदन-महल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में नाबालिगों को आरोपी बनाया है। जिसकी कार्रवाई जारी है।
मदन महल पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और बताया कि मौसी की लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की खोजबीन की तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। इस पूरे मामले में पीडि़ता के मां-बाप द्वारा अपने साढू भाई को शराब पीकर गाली-गलौज करना बेज्जत करने का बदला लेना सामने आया।
पीडि़ता का प्रेमी ने बनाया वीडियो
पुलिस के अनुसार किशोरी स्कूल में पढऩे वाले 17 साल के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। जबकि मौसी की लड़की का प्रेमी और पीडि़ता का प्रेमी आपस में अच्छे दोस्त है इसी का फायदा उठाकर मौसी की लड़की ने पीडि़ता के प्रेमी से अश£ील वीडियो बनवाया और बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
साढृू भाई आये दिन शराब पीकर करता था गाली गलौज
बताया जाता है कि पीडि़ता के पिता आए दिन शराब पीकर उनके मां-बाप को गाली गलौज करते थे। इसका बदला लेने के लिए मौसी की लड़की का वीडियो बनवाया और रिश्तेदारों के यहां भेज दिया।