जबलपुर में दो युवतियों से बलात्कार: लव-सेक्स और धोखा में फंसी युवकों ने शादी करने से किया इंकार, आधारताल-हनुमानताल थाने में रिपोर्ट दर्ज

जबलपुर, यशभारत। शहर के हनुमानताल और अधारताल थाना क्षेत्र में दो युवतियों से बलात्कार के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है। युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर युवकों ने पहले शादी का वादा किया लेकिन दुराचार करने के बाद दोनों युवकों ने शादी करने से इंकार कर दिया।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में एक युवक रहता है, उसकी वर्ष 2018 से दोस्ती है। इसी दौरान युवक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और वर्ष 2018 में जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। इसके बाद 2018 से लेकर अब तक शादी का झांसा देकर युवक उसका दैहिक शोषण करता रहा। उसने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया है। हनुमान ताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर कल आरोपी युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।
अधारताल में दूसरे जिले की लड़की का रेप
अधारताल पुलिस ने बताया कि जिला अनूपपुर निवासी 28 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसी के जिले में रहने वाला युवक वर्तमान में जयप्रकाश नगर अधारताल में रहता है। युवक ने शादी का झांसा दिया और फरवरी 2021 से अब तक उसका रेप करते हुए दैहिक शोषण करता रहा। युवक ने शादी करने से मना कर रहा है। पुलिस ने पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर कल आरोपी के खिलाफ रेप का प्रकरण दजज़् कर तलाश शुरू कर दी है।