जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में चोर को पकडऩे आईजी-कलेक्टर को आवेदन : सिहोरा थाने के दरोगा को मतलब नहीं, एसपी आफिस में किसी ने सुनी नहीं …. वीडियो…देखें

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के गांव रिमझा में चोरी का गजब मामला सामने आया है, एक घर में एक बार नहीं 3 बार चोरी हुई है। घटना को थाना प्रभारी ने गंभीरता से लिया और न ही वरिष्ठ अधिकारियों ने, मामले की सुनवाई कहीं नहीं होने पर फरियादी आईजी और कलेक्टर के पास पहुंच गया। इससे ज्यादा रौचक बात यह है कि फरियादी अपनी शिकायत लेकर दर-दर भटक रहा है लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

फरियादी आदित्य राजपूत के घर में चोरों ने एक बार नहीं तीन बार सेंध लगाई। दो बार चोरी करने के बाद तीसरी बार आरोपी को परिजनों ने पहचान लिया, सबूत भी सिहोरा थाना के दरोगा को दिए गए लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत सौंपी गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। फरियादी ने कलेक्टर और आईजी के नाम शिकायत सौंपी है जिसमें चोरी की घटना के बारे में सिलेसिलेवार जानकारी लिखी गई है।

 

चोर की पत्नी कहती है ठीक नहीं होगा
आईजी और कलेक्टर को शिकायत करते हुए फरियादी आदित्य राजपूत ने बताया कि चोर की शिकायत करने के बाद उसकी पत्नी घर पहुंची और धमकी देते हुए कहा कि अगर उसके पति कुछ हुआ तो ठीक नहीं होगा। इधर पुलिस चोरी के प्रकरण की जांच निष्पक्षता से नहीं कर रही है।

ये मामला है
रिमझा निवासी आदित्य राजपूत के यहां 29 नवंबर 2021, 27 फरवरी 2022 और 14 अगस्त 2022 को चोर ने हाथ साफ किए। दो बार चोरी घटना होने के बाद आदित्य और उसका पूरा परिवार सक्रिय हो गया। घर में कैमरे लगवाए गए हैं इसी दौरान तीसरी बार जब चोर घर के अंदर घुसा तो आदित्त्य के दादा ने उसकी हाथापाई हुई और आदित्य और दादा ने उसे पहचान लिया। इसकी शिकायत सिहोरा थाने में जाकर की लेकिन पुलिस कार्रवाई की वजाए सबूत मांगती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button