जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में चोरों की मौज : घर में खड़ी सायकिल ले भागे चोर, फुटेज खंगाल रही पुलिस
जबलपुर, यशभारत। संस्कारधानी में चोरों ने आम नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि रोज रोज हो रहीं वारदातों के चलते पुलिस विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है। जिसका एक मामला आज फिर गोरखपुर में सामने आया। जहां चोरों के हौसले देखकर कृपाल चौक वासी उस वक्त हतप्रभ रह गए जब अपार्टमेंट के अंदर खड़ी सायकिल चोरी हो गयी। बताया जा रहा है कि मामले के सीसीटीव्ही फुटेज भी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रभात जैन पिता प्रदीप जैन 29 साल के अपार्टमेंट से घर में खड़ी पांच हजार रुपये की सायकिल चोरी हो गयी। उन्हें शाम को घूमने जाना था, जब घर में खड़ी सायकिल देखी तो वह गायब थी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।