जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में चाट खाने के विवाद में मर्डर : पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। रांझी में 40 साल के व्यक्ति के सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने पेर में भी चाकू से वार किए। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि चाट दुकानदार से उसने पहले उसे चाट खिलाने का बोला था, आरोपी ने मृतक के आंख की खराबी पर तंज कस दिया था। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। इससे आरोपी गुस्से में आ गया। आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है, लेकिन नाबालिग उम्र में जुर्म के चलते कम सजा में छूट गया था। रांझी पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर,आरोपी को दबोच लिया है।

रांझी पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात मुखर्जी चौक पाठक डेयरी के सामने की है। शनिवार की रात 8.30 बजे के लगभग आरोपी मानेगांव कोल मोहल्ला निवासी मंगल कोरी चाट खाने मुखर्जी चौक पर पहुंचा था। मानेगांव पटेल मोहल्ला निवासी गौरीशंकर तिवारी (40) भी चाट खाने पहुंचे थे। दुकानदार से पहले चाट खिलाने की बात पर गौरीशंकर और मंगल कोरी में बहस हो गई। मंगल कोरी ने गौरीशंकर के एक आंख की खराबी पर तंज कस दिया । बहस में गौरीशंकर कुछ समझ पाता कि मंगल ने चाकू से उसके सीने और पैर पर वार कर दिए। चाकू लगते ही गौरीशंकर मौके पर ही गिर गया। घायल गौरीशंकर के शरीर से खून का फ व्वारा निकल रहा था। बावजूद वहां मौजूद कोई भी तमाशबीन मदद को आगे नहीं आया। आरोपी चाकू लहराते हुए भाग निकला। भीड़ में किसी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। इसी बीच गौरीशंकर के बड़े भाई कौशल तिवारी और दूसरे नंबर के भाई जुगुल किशोर तिवारी को खबर दी। दोनों भाई मौके पर पहुंचे, तब तक काफ ी देर हो चुकी थी।

9 माह पूर्व एक युवक की हत्या की थी
108 एम्बुलेंस के डॉक्टर ने जांच के बाद गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। बावजूद परिजनों की जिद पर वह शव लेकर विक्टोरिया ले गया। वहां के डॉक्टरों ने भी जब उसके मरने की पुष्टि की, तब जाकर परिजन माने। हत्या की खबर मिलते ही टीआई विजय सिंह परस्ते मौके पर पहुंचे और फरार आरोपी को दबोच लिया। रांझी टीआई विजय सिंह परस्ते के मुताबिक मझले भाई जुगुल किशोर तिवारी की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मंगल कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने मानेगांव क्षेत्र में ही नौ माह पूर्व एक युवक की हत्या की थी। उस प्रकरण में वह गिरफ्तार हुआ था। नाबालिग उम्र होने की वजह से उसे जल्दी जमानत मिल गई थी। अब उसने गौरीशंकर की हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button