जबलपुर में खाना खाकर टहल रहे युवक को निगल गई मौत : बाइक सवार ने बीच रास्ते कुचला, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। थाना सिहोरा अंतर्गत खाना खाकर दोस्तों के साथ टहलने निकले एक युवक को देर रात बेकाबू बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक सिर के बल रोड पर गिरा। जिसके सिर से खून के निकल रहे फव्वारे देख, साथ में चल रहे दोस्तों का कलेजा मुंह को आ गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को तत्काल शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी, तो वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दीपक साहू 27 वर्ष निवासी ग्राम सगोड़ी ने बताया कि वह ग्राम सगोड़ी का सरपंच है । देर रात वह अपने दोस्त सत्यम सिंह ठाकुर एवं विनोदकुमार पटेल के साथ खाना खाकर बोड़ी से सगोड़ी होकर पौंड़ी तरफ पैदल टहलने जा रहा था ,तभी बोड़ी तरफ से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनके 8488 के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसके साथी विनोद कुमार पटैल केा पीछे से टक्कर मार दी। जिससे विनोद पटैल गिर गया। जिसे सिर में चोट आ गयी। वहीं, आरोपी बाइक चालक तेजी से भाग गया। जिसके बाद घायल को 108 एम्बुलेंस से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर आये जहां विनोद कुमार पटैल को डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।