जबलपुर में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक: 1 से 5 वीं तक स्कूल खुलने पर निर्णय, 22 से खुलेंगे
8वीं-10वीं12वीं आवासीय विद्यालय शत-प्रतिशत खोलने पर निर्णय
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में 1 से 5 वीं तक स्कूल खुलने पर निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग इस पर प्रस्ताव तैयार कर रहा है और 22 सितंबर से प्राथमिक स्कूल खुल जाएंगे। वर्चुअल बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना, पाटन विधायक अजय विश्नोई,पनागर विधायक सुशील कुमार इंदू तिवारी, बरगी विधायक संजय यादव, केंट विधायक अशोक रोहाणी शामिल हुए।
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी सदस्य विधायकों ने सुझाव दिया कि 8वीं-10वीं और 12वीं कक्षा के आवासीय विद्यालय और छात्रावास शत-प्रतिशत खोले जाए। इसी तरह महाविद्यालय भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने पर निर्णय लिया गया। कॉलेजों का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ पूरी उपस्थिति से खुलेंगे।
प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं जल्द खुलेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि कक्षा पहली और पांचवीं तक की कक्षाएं खोली जानी है। इसका एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसे कलेक्टर के पास भेजा जाएगा उसके बाद तय होगा कि प्राथमिक स्कूल किस दिन से खुलेंगे।
वैक्शीनेशन कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित कमेटी के सदस्यों ने वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने तय किया कि वैक्सीनेशन कराने में जो व्यक्ति छूट गए हैं उनके घर स्वास्थ्य विभाग का अमला जाएगा और घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएंगे।