जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में कोरोना आज रविवार को 7 पॉजिटिव केस, 1 की मौत, अब तक 800 की चली गई जान
जबलपुर यश भारत। जबलपुर में रविवार को 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है । लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं हालांकि उस हिसाब से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी है। रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत प्रशासन के आंकड़े में दर्ज की गई है कुल एक्टिव किस की संख्या 40 है।
आज की कोरोना अपडेट …
* Reports received –
240
* Positive – 07
* Discharge – 07
* Death – 01
* Active case – 40
*Total sample – 21,08,818
* Total Positive – 67,575
*Total Discharge – 66,735
* Total Death -800