जबलपुर में एमएलए समर्थकों ने पकड़ा फर्जी राजस्व निरीक्षक: तीन सालों से घूम-घूम कर लोगोें से पैसे ऐंठ रहा था

जबलपुर, यशभारत। पनागर विधायक इंदु तिवारी के समर्थकों ने फर्जी राजस्व निरीक्षक को दबोचा है। फर्जी राजस्व निरीक्षक बीते तीन साल से घूम-घूम कर लोगों को बेबकूफ बनाकर उनसे पैसे ऐंठ रहा था। आरोपी ने अब तक 500 से अधिक लोगों से ठगी कर चुका है।
आरोपी का पिता डिंडौरी में तहसीलदार थे
महाराजपुर निवासी राजकुमार दुबे (36) के पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद दुबे डिंडोरी से तहसीलदार के पद से रिटायर हुए थे। राजकुमार कुछ नहीं बन पाया, तो फजीर्वाड़े में उस्ताद बन गया। आरोपी कभी तहसीलदार तो कभी राजस्व निरीक्षक बनकर पनागर क्षेत्र में लोगों से ठगी करने लगा। आरोपी ने बकायदा परिचय पत्र आदि भी बनवा रखा है। वह क्षेत्र में जाता और लोगों को पीएम आवास, पट्टा आदि शासकीय सुविधाएं दिलाने का झांसा देकर पैसा वसूल रहा था।
साढ़े तीन वर्षों में 500 से अधिक लोगों को ठगा
पनागर विधायक इंदू तिवारी के मुताबिक आरोपी राजकुमार दुबे पिछले साढ़े तीन वर्षों से क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को ठग रहा था। आरोपी ने अभी तक क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों को पट्टा, पीएम आवास सहित दूसरी सुविधाएं दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ चुका है। आरोपी ने पनागर निवासी संदीप दुबे से छह महीने पहले पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर 10 हजार रुपए ठग लिए थे। आवास का पैसा दिलाने के नाम पर छह महीने से दौड़ा रहा था। वहीं पनागर क्षेत्र निवासी रज्जू उर्फ राम विश्वकर्मा को शासकीय भूमि का पट्?टा दिलाने का झांसा देकर 1.20 लाख रुपए ठग लिए थे।