जबलपुर में इलेक्ट्रीशिन ने जहर खाकर दी जान : सुसाइड नोट में लिखा- कर्ज से परेशान हूँ , परिजनों को परेशान न किया जाए
जबलपुर। कर्ज से बेहद परेशान हूँ…मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मैं अपनी स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहा हूँ…? यह शब्द 47 वर्षिय युवक ने मरने से पहले सुसाईड नोट में लिखे और जहर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
हनुमानताल थाना अंतर्गत जैन मंदिर के पास पार्क में अल सुबह एक 47 वर्षिय युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की नाक और मुंह खून से लथपथ थे। यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों का घटना स्थल में हुजूम लग गया। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों का अलग कर, शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
कर्जदारों के नाम तलाश रही पुलिस
हनुमानताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रवि शेखर नामदेव निवासी शुक्रवारी बजरिया का आज सुबह पार्क के पास शव मिला है। साथ में एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें लिखा मिला है कि मैं कर्ज से परेशान हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। पुलिस अब कर्जदारों के नाम तलाश रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान परिजनों ने कुछ नामों का जिक्र किया है। लिहाजा पुलिस कार्रवाई जारी है।
सिर से पिता का उठ गया साया
क्षेत्र में शव मिलने के बाद जैसे ही शिनाख्ती हुई और परिजनों को इस बात का पता चला वह आवक रह गये। मृतक के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी है और वह दीनदयाल चौक में इलेक्ट्रीशिन का कार्य करता था। अपने पिता का शव देख बच्चे दुख से चीख उठे, जिसके बाद क्षेत्रीय नागरिकों और पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को सम्हाला और शव को पीएम के लिए भिजवाया। मामले की जाचं जारी है।