जबलपुर में आईटीआई छात्र बना हत्यारा :बाप बेटे ने मिलकर दुकान संचालक को उतारा मौत के घाट ;दोस्त ने दिया साथ ;दो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर यश भारत |गोरखपुर के रामपुर चौकी अंतर्गत दरमियानी रात आईटीआई छात्र ने अपने पिता के साथ मिलकर दुकान संचालक के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया वारदात में आईटीआई छात्र के दोस्त ने साथ दीया था पूरा मामला नाबालिग से प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को दबोच लिया है वही आरोपी का दोस्त फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात किराना दुकान संचालक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया है | वारदात को अंजाम देकर तीनों हमलावर भाग गए| पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया था | मृतक बृज मोहन नगर रामपुर निवासी 39 वर्षीय बसंत पटेल किराने की दुकान चलाता है| उसके पड़ोस में ही नमन उर्फ अभिषेक पटेल का घर है| जो आईटीआई का छात्र है आरोपी का कल रात करीब 11:30 बजे बसंत पटेल से विवाद हो गया| विवाद के दौरान नमन का दोस्त आदि उर्फ़ आदित्य साहू एवं उसका पिता रामदास पटेल भी आ गए और बसंत के साथ तीनों मारपीट करने लगे| मारपीट के दौरान आरोपियों ने अपने पास रखा चाकू निकाला और बसंत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया| चाकू के वार से बसंत को पेट, कमर एवं शरीर में गंभीर चोट लग गई और वह खून से लथपथ होकर मौके पर गिर गया।| बसंत की आवाज सुनकर उसके परिजन एवं पडोस के लोग दौड़े तो तीनों हमलावर मौके से भाग गए| घटना के बाद बसंत के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही बसंत की मौत हो चुकी थी| वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गोरखपुर पुलिस ने हमलावर आरोपी नमन उर्फ अभिषेक पटेल, रामदास पटेल एवं आदि उर्फ़ आदित्य साहू के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज दर्ज किया |
नाबालिग से था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि आरोपी नमन अक्सर बसंत पटेल की नाबालिग बेटी से फोन पर बातें किया करता था शुरू शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बाद में पड़ोस में खबर फैली तो बसंत पटेल ने अपनी नौवीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी को समझाया और आरोपी नमन से बात करने के लिए मना कर दिया जब आरोपी नमन पटेल की बात नाबालिक प्रेमिका से नहीं हुई तो वह बौखला उठा और बसंत पटेल के घर पहुंच गया बसंत पटेल ने नमन को समझाया कि वह उसकी बेटी से बात ना करें लेकिन 19 वर्षीय आरोपी नमन को यह बात इतनी खल गई कि वह मारपीट पर उतारू हो गया देखते ही देखते बात नमन के घर तक पहुंची और अपने बेटे के बचाव में नमन का पिता रामदास मौके पर पहुंच गया उसके साथ नमन का दोस्त आदि और आदित्य साहू भी झगड़े की खबर पहुंचकर मौका ए वारदात पर पहुंचा बसंत ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की कि वह उसकी बेटी से दूर रहे लेकिन नमन यह बात मानने कतई तैयार नहीं था जिसके बाद उसने मृतक बसंत पटेल की मौके पर ही पहले तो जमकर धुनाई की और उसके बाद चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है |
परिजनों के नहीं थम रहे आंसू
रामपुर में इस खौफनाक हत्याकांड के बाद बसंत पटेल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है उनका इतना ही कहना है की उन्होंने बेटी पैदा कर आकर क्या गुनाह कर दिया दुकान संचालक की असमय मौत की खबर जैसे ही परिजनों को दी तो एक बार तो उनको यकीन ही नहीं हुआ बाद में पड़ोसियों सहित रिश्तेदारों और पुलिस ने परिजनों को समझाया और उनको यह आश्वासन दिया की हत्या कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी|