जबलपुर में अधेड़ ने एक बीडी दी तो दूसरे पक्ष ने 5 बीड़ी मांगी और शुरु हो गए लात-घूंसे….
जबलपुर, यशभारत। मझौली के ग्राम खांड में बीडी मांगने पर बवाल हो गया। जिसके बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठिया बरसाई। जिसमें करीब पांच लोग घायल हुए है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि रविन्द्र गौंड़ 20 वर्ष निवासी ग्राम खांड ने पुलिस को बताया कि उसकी मम्मी श्रीमती वर्षा बाई ने शोर मचाया कि कालूराम झारिया से विवाद हो गया है तो वह अपने पापा शिशुपाल गौंड़ को रास्ते से पकड़कर घर ले गया । घर में पापा केा छोडऩे के बाद कालूराम मेहरा के पास पूछने गया कि कि किस बात को लेकर पापा से लड़ाई हो गयी है , तो कालूराम मेहरा उसे गाली गलौज करते हुये लाठी से हमलाकर कर दिया। उसकी माँ एवं बहन तथा पिता ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। तो वहीं, वहीं कालूराम मेहरा 52 वर्ष निवासी खांड ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के सामने पत्थर में गांव के दौजी यादव के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था तभी रात लगभग 9 बजे गांव का शिशुपाल गौंड़ आकर उससे बीड़ी मांगने लगा, उसने एक बीड़ी दी तो गाली गलौज करते हुये लाठी से हमलाकर कर दिया। उसकी पत्नी विमला बाई बचाने लगी तो लाठी से हमलाकर पत्नी वा बेटा ब्रजेश झारिया को भी घायल कर दिया।