जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में अजब-गजब चोरी : बाथरुम का नल, मशीन लेकर चोर हो गए चंपत
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के राजुल नगर में देर रात शातिर चोरों से जब एक घर की अलमारी का लॉक नहीं टूटा तो आरोपी बाथरुम के नल, साबर और वहीं रखी मशीन उठाकर ले गए। पीडि़त जब घर पहुंचा तो देखकर दंग रह गया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था और नल, मशीन गायब थी। जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश ठाकुर उम्र 48 निवासी राजलु महाराजपुर ने रिपेार्ट दर्ज करवाई कि उसके घर से किचिन का सामान और मशीन, कुल बीस हजार की चोरी कर, शातिर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।