जबलपुर भाजपा में बगावत शुरूः दो बार के पार्षद राजकुमार रजक कल्लू बाबा ने पार्टी से इस्तीफा दिया , सेठ गोविंददास वार्ड से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे

जबलपुर, यशभारत। भाजपा में बगावत का दौर शुरू हो गया है। विधायक पूर्व प्रतिनिधि नकुल गुप्ता के निर्दलीय महापौर फार्म भरने के बाद सेठ गोविंददास वार्ड से दो बार के पार्षद राजकुमार कल्लू बाबा ने भी निर्दलीय मैदान में उतरने का निर्णय किया है। पार्षट टिकट नहीं मिलने के बाद राजकुमार उर्फ कल्लू बाबा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जिसकी जानकारी फेसबुक के माध्यम से जारी की।
यशभारत से चर्चा करते हुए बागी हुए राजकुमार ने बताया कि 35 साल से वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं। सेठ गोविंद दास वार्ड से दो बार के पार्षद रह चुकें है बाबजूद पार्टी दूसरे वार्ड के उम्मीदवार को पार्षद की टिकिट दी है। पार्टी के शीर्ष नेताओं के इस निर्णय के बाद क्षेत्र के भेदभाव हुआ है। इसी के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय मैदान में उतरने का निर्णय लिया है।
