जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर बिजौरी में आदिवासी को तालिबानी सजा देखे वीडियो: प्लास्टिक के पाइप, बेल्ट और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में आदिवासी युवक के साथ 20 रुपए के लिए बेरहमी से पिटाई की गई। मामला चरगवां थाना इलाके के बिजौरी का है। आरोपियों ने आदिवासी युवक को प्लास्टिक के पाइप, बेल्ट और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है।
घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। युवक के परिजन जब बीचबचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। पीडि़त का नाम मुलायम बताया जा रहा है। वह देसी शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा था। उसने देसी शराब ली और 60 रुपए दे दिए। दुकान के कमज़्चारी ने 20 रुपए एक्स्ट्रा की डिमांड की। युवक ने कहा- इसकी कीमत 60 रुपए ही है, सभी जगह इतने में ही मिलता है। उसके इतना कहने पर शराब दुकान से एक कमज़्चारी बाहर आया और कहा- चलो 60 रुपए में पीछे मिलेगा। कमज़्चारी मुलायम को दुकान के पीछे ले गया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।