जबलपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को महाराष्ट्र से दबोचा : 5 हजार का ईनाम था घोषित, महिनों से था फरार
जबलपुर, यशभारत। ओमती में गार्ड के साथ मारपीट कर हजारों रुपए की सोने की चैन लूटकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोच लिया है। आरोपी महिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसके चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि गोविंद पटेल निवासी कृष्णा हाईट, पटेल मोहल्ला ग्वारीघाट का फ रार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी। फ रार आरोपी गोविंद पटेल पिता लोकमन पटेल 40 वर्ष ग्वारीघाट को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000 के नगद पुरूस्कार की घोषण पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा की गयी थी । पतासाजी पर गोंिवद पटेल के पुणे महाराष्ट्र में होने जानकारी मिलने पर दबिश देते हुये गोंिवद पटेल को अभिरक्षा में लेते हुये थाना ओमती लाया गया एवं प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।