जबलपुर पुलिस ने दूल्हे को कटनी से किया गिरफ्तार : युवती से रेप का आरोपी निकला दूल्हा
सोशल साइट्स पर हुई थी दोस्ती
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस ने कटनी से दुराचार के आरोपी युवक को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह दूल्हा बनकर बारात लेकर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ जबलपुर के लार्डगंज थाने में रेप का मामला दर्ज है। आरोपी ने सोशल साइट्स पर युवती से दोस्ती की और फिर मंदिर में उसकी मांग सिंदूर से भर कर रेप लगा। शादी की बात आई तो मुकर गया। अब चुपके से शादी करने वाला था कि पुलिस ने पहुंच कर सारा खेल बिगाड़ दिया।
लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ समय पहले सोशल साइट्स पर उसकी पहचान कटनी बहोरीबंद के डुडसरा पटी निवासी अनुज दुबे से हुई थी। जल्दी ही दोनों में प्यार हो गया। अनुज अक्सर जबलपुर युवती से मिलने आने लगा। उसने युवती काे भरोसा दिया कि वह घर में बात कर जल्दी ही शादी कर लेगा।
मंदिर में शादी की
युवती के मुताबिक अनुज दुबे उसे भेड़ाघाट स्थित एक मंदिर ले गया। वहां उसकी मांग भरी और फिर पत्नी स्वीकार करते हुए उसके साथ रेप करने लगा। सबसे पहले उसने गोलबाजार स्थित बाबा होटल में उसके साथ रेप किया। इसके बाद अनुज आए दिन उसे बाबा होटल ले जाने लगा। आरोपी उसे दीनदयाल चौक स्थित भी एक होटल ले गया था। अनुज ने युवती को भरोसा दिया था कि वह जल्द ही सार्वजनिक तौर पर परिवार की रजामंदी से शादी करेगा। पर युवती जब भी इसके बारे में कहती, वह टाल जाता।
अचानक बातचीत कर दी बंद
युवती के मुताबिक अनुज ने अचानक उससे बातचीत बंद कर दी। वह फोन करती तो काट देता। इसी बीच युवती को पता चला की अनुज की कहीं और शादी तय हो गई है। 15 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली है। युवती ने अनुज को समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माना। इसके बाद लार्डगंज थाने पहुंच कर उसने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी बारात निकलने वाली है।