जबलपुर पुलिस के खिलाफ सड़क पर बैठ गयी महिलाएं : वरिष्ठ अधिकारी शिकायत नहीं सुनते, किसके पास जाएं न्याय पाने
बेटे को लेकर भागा बाप, मां लाड़ले को वापस पाने पहुंची एसपी आफिस
जबलपुर, यशभारत। शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर कुछ महिलाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद भी जब अधिकारी उनकी समस्याएं सुनने नहीं आए तो महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। दरअसल पूरा मामला गोराबाजार के भीटा शारदा मंदिर मोहल्ले का है। जहां पर बीते दिनों पती-पत्नी के झगड़े के बीच पति अपने दो साल के बेटे को साथ ले गया। पत्नी को धमकी दी कि वह उसे खत्म कर देगा। जब पीडि़त पत्नी गोराबाजार थाने पहुंची और मामले की शिकायत की तो पुलिस वालों ने उसे दुत्कार कर भगा दिया और मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पीडि़ता अपना बेटा वापस पाने, एसपी कार्यालय पहुंची। उनका आरोप है कि जब वरिष्ठ अधिकारी ही उनकी नहीं सुनते तो वह न्याय पाने आखिर कहां जाएं।
तीन दिन से भूखी प्यासी थाने के चक्कर लगा रही पीडि़ता
सड़क में पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही महिला सुरेखा पटैल का कहना था कि पीडि़ता रेश्मा पटैल अपने बच्चे को वापस लाने के लिए तीन दिन से गोराबाजार पुलिस के सामने भूखी प्यासी गिड़गिड़ा रही है, पर पुलिस उसे यह कहकर लौटा देती है कि वह अपने ससुराल वालों से लड़ती है, यह उसका घरेलु मामला है। आपस में भी सुलझा लो। पीडि़ता को शक है कि कहीं उसका पति अपने बेटे को नुकसान ना पहुंचा दे।
पुलिस ने दिखाई सख्ती, महिला हो गयी बेहोश
एसपी आफिस के पास सड़क पर बैठीं महिलाओं के साथ पीडि़त पत्नी का विरोध प्रदर्शन रोकने का लिए पुलिस का अमानवीय चेहरा उस वक्त नजर आया जब पुलिस की महिला अधिकारियों द्वारा पीडि़ता को जबरन उठाकर गाड़ी में बैठाया जाने लगा। पुलिस की सख्ती के बाद पीडि़त महिला सड़क पर ही बेहोश हो गयी। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
मामले की जांच जारी है
गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भीटा शारदा मंदिर में निवासी पति-पत्नी कृपाल और रेश्मा पटैल का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से कृपाल अपने बेटे को लेकर वहां से चला गया। इसी बात को लेकर रेश्मा अपने बेटे को वापस पाने के लिए थाने पहुंची। पुलिस ने पूरी गंभीरता के साथ मामले में कार्रवाई करते हुए पीडि़त पक्ष के बताए अनुसार क्षेत्र में दबिश देने जा रही थी, लेकिन पीडि़ता पुलिस के बुलाने पर भी थाने नहीं पहुंची । मामले की जांच जारी है।