जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर नगरी निकाय चुनाव में महापौर और पार्षदों के नामांकन की स्थिति 79 वार्ड के पार्षद बनने 601 प्रत्याशी मैदान पर 16 उम्मीदवारों ने भरा महापौर का पर्चा

जबलपुर यश भारत। नगरी निकाय चुनाव के तहत शनिवार को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी आखरी दिन नामांकन भरने वालों की संख्या काफी तादात में ज्यादा थी । आखरी दिन 79 वार्ड के पार्षद बनने के लिए 601 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया वही महापौर के लिए 16 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। नामांकन के आखिरी दिन के बाद से प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है निर्दलीय से लेकर दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवार पूरी तरह से चुनाव प्रचार में नजर जुट गए हैं।
पनागर / सिहोरा नगर पालिका की यह रही स्थिति
नगर पालिका पनागर से सिहोरा की बात करें तो पनागर में 15 वार्ड के लिए 49 प्रत्याशियों ने पार्षद का नामांकन दाखिल किया है जबकि सिहोरा के 18 वार्डों के लिए 103 प्रत्याशियों ने पार्षद का नामांकन भरा है।
