जबलपुर के बेलखेड़ा-रांझी में दो बच्चियों का अपहरण : एक सहेली के यहां जाने निकली पर पहुंची नहीं, दूसरी घर से मोबाइल बैग लेकर गायब

जबलपुर, यशभारत। थाना बेलखेड़ा और रांझी थाना क्षेत्रों से 16 वर्षीय दो किशोरियों के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने किशोरियों के गायब होने के बाद यहां-वहां रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार कर थाने में शिकायत की। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपहरण का केस दर्ज कर, रेलवे, बस स्टेंड सहित शहर के प्रमुख मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार रांझी के शांति नगर में परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल रात से उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है, वह शाम को मोहल्ले में ही रहने वाली सहेली के घर जाने, घर से निकली थी। लेकिन जब पता किया तो बेटी सहेली के घर गई ही नहीं थी। पुलिस नाबालिग को तलाश करने हरसंभव प्रयास कर रही है।
– परिजनों की नींद खुली तो घर से गायब थी बेटी
तो वहीं दूसरी ओर बेलखेड़ा थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी देर रात के बाद भी घर नहीं पहुंची। परिजनों ने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गोबरा कला ग्राम की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी विगत 23 अप्रैल की दरमियानी रात घर से बैग कपड़े का मोबाइल लेकर उस समय रहस्यमय ढंग से गायब हो गई जब परिजन चैन की नींद सो रहे थे सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो घर से बिटिया गायब मिली तो उनके द्वारा गांव एवं अपने रिश्तेदारों के यहां इसकी पतासाजी की किंतु कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है ।