जबलपुर के कोहला गांव में धरती के भगवान का अपमान: महिलाओं ने कहा खैरियत चाहते हो तो भाग जाओ गांव से
ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने पहुंची थी स्वास्थ्य विभाग की टीम
जबलपुर, यशभारत। डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, हर समय मरीजों की चिंता और उन्हें बचाने के लिए संघर्ष करने वाले डॉक्टरों का जबलपुर में अपमान हुआ है। शहपुरा के कोहला गांव में एक डॉक्टर की इतनी बेज्जती की गई धरती के भगवान का सिर शर्म से नीचे झुक गया। कोहला गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक महिला वैक्सीन लगाने पहुंचे डॉक्टर से कह रही है कि खैरियत चाहते हो तो गांव से बाहर चले जाओ नहीं तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
दरअसल डॉक्टर अपनी टीम के साथ शहपुरा के गांव-गांव वैक्सीनेशन करने पहुंचे थे। कोहला गांव में एक घर में वैक्सीनेशन करने पहुंचे तो वहां मौजूद महिला कुछ सुना बिना ही भड़क गई। उसका कहना था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएगी, इस वैक्सीन से उसका सबकुछ उजड़ गया है। डॉक्टर और उनकी टीम महिला को काफी समझाते रहेें परंतु अभद्रता कर रही महिला ने किसी की नहीं सुनी और अपने घर से डॉक्टर और उनकी टीम को भगा दिया।
सांसद का गोद लिया हुआ गांव है कोहला
टीम और ग्रामीण महिला के बीच अभद्रता का वीडियो गुरुवार को सामने आया। इस वीडियो में डॉ. अमित जैन सांसद के गोद लिए कोहला में एक महिला से नाम पूछते हुए दिख रहे हैं। वह महिला भड़कते हुए जवाब दे रही है। डॉक्टर को खरी खोटी सुना रही है। डॉ. अमित जैन महिलाओं को वैक्सीन के लाभ बताने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन महिलाएं सुनने को तैयार नहीं थी। काफी प्रयास के बाद भी जब महिलाएं नहीं मानी तो टीम को लौटना पड़ा।
महिला ने पति खा गए अब क्या लेने आए हो
ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता की कमी है। ग्रामीणों को जागरूक करने गांव-गांव मोटिवेशन टीम भेजी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित जैन की अगुवाई में टीम कोहला गांव पहुंची थी। टीम एक परिवार में पहुंची। इस परिवार में एक पुरुष सदस्य ने पिछले दिनों वैक्सीन लगवाई थी। कुछ दिनों बाद उनकी किसी बीमारी से मौत हो गई। महिला ने कहा कि पति को खा गए, अब क्या लेने आए हो।