जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर के कटंगा में आयकर विभाग का छापा : शुगर और ऑयल व्यापारी के घर में रेड

जबलपुर, यशभारत। कटंगा स्थित सुगर और ऑयल व्यापारी के घर में आज सोमवार को आयकर विभाग ने रेड मारी है। यहां मौके पर उपस्थित टीम व्यापारी की संपत्ति और व्यापार से संबंधित दस्ताबेज खंगाल रही है। जानकारी अनुसार गोल्ड के वैल्युऐशन के लिए व्यापारी चंदानी के घर जयंत कुमार पारिक को बुलाया गया था, जिन्होंने गोल्ड कि वेल्यूएशन की और चले गए। फिलहाल सरकारी कार्रवाई जारी है।

जबलपुर में कटंगा में शक्कर कारोबारी भरत चिनानी और सुरेश हथवानी के घर और ऑफिस में सोमवार को इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। पता चला है कि भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर समेत कारोबारी के पंद्रह  ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। इसमें बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। टीम ने यहां से ढेरों दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पता चला है कि शक्कर कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अपने नौकरों के नाम से इन्वॉइस जारी करता था।

नरसिंहपुर में शुगर मिल में दबिश

आयकर की एक टीम नरसिंहपुर स्थित महाकौशल शुगर मिल में दबिश देने पहुंची है। ये शुगर मिल नवाब रजा का है। वहां से टीम भरत चिनानी व सुरेश हथवानी द्वारा दिए गए ऑर्डर की जानकारी संबंधी दस्तावेज खंगाल रही है। दरअसल, दोनों व्यापारी टैक्स बचाने के लिए नौकरों के नाम से सप्लाई मंगाते थे। उनके नौकरों के नाम पर इन्वॉइस बनती थी। छापे के दौरान ऐसे कई इन्वाॅइस टीम के हाथ लगे हैं।

जबलपुर में आठ स्थानों पर दबिश

आयकर इंवेस्टिगेशन विंग में व्यापारियों के घर, गोरखपुर, घंटाघर, नया मोहल्ला ओमती, गुरंदी सहित आठ स्थानों पर सर्चिंग में जुटी है। इसके अलावा नरसिंहपुर में और भोपाल में भी कई जगह कार्रवाई चल रही है। घर और कार्यालय से बड़ी मात्रा में व्यापार संबंधी दस्तावेज, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क जब्त हुए हैं। बताते हैं कि 100 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का ये पूरा मामला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button