जबलपुर के ईओडब्ल्यू ने रिश्वत मांग रहे पटवारी को दबोचा : मंडला में पीएम आवास का निर्माण रुकवा कर , चालू करने के लिए मांग रहा था 25 हजार रुपए
जबलपुर, यशभारत। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने आज शुक्रवार को घुघरी जिला मंडला में पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपी ने पीडि़त के पीएम आवास का निर्माण रुकवा दिया था और उसे फि र से चालू कराने के एवज में उक्त रकम बतौर रिश्वत मांगी गई थी।
जानकारी अनुसार घुघरी मंडला निवासी रविंद्र कुमार ने मामले की शिकायत पिछले दिनों कार्यालय पहुंच कर की थी। घुघरी मंडला के पटवारी अमित पन्ना ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों की बातचीत को ईओडब्ल्यू ने ट्रैप कराया था। दरअसल पीडि़त रविंद्र कुमार को पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। पीएम आवास खुद के जमीन या सरकारी आवंटन पर करा सकते हैं। रविंद्र सरकारी जमीन पर निर्माण करा रहा था। पटवारी ने इसकी शिकायत होने की बात कहते हुए निर्माण रुकवा दिया और फि र से निर्माण शुरू कराने के एवज में वह 25 हजार रुपए मांग रहा था। रविंद्र ने 25 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू एसपी से मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद ट्रैप दल मंडला से 50 किमी आगे घुघरी पहुंचे थे। आरोपी ने घुघरी में किराए पर एक कमरा लेकर कार्यालय बना रखा है। पीडि़त रविंद्र को आरोपी ने पैसे लेकर वहीं पर बुलाया था। जैसे ही उसने रिश्वत के 25 हजार रुपए दिए। वहां मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।