जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर की युवती से सतना के युवक ने किया बलात्कार : 20 साल की युवती से बनाए संबंध, अब पहचानने से इंकार कर रहा युवक

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर की 20 वर्षीय युवती को प्यार का झांसा देकर सतना के युवक ने होटल में बुलाकर पहले तो इज्जत तार-तार की और फिर शादी का झांसा देकर फरार हो गया। दोनों की पहचान करीब एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फोन पर बातें होने लगी। जिसके बाद शातिर युवक ने मौका देखकर युवती से मिलने की जिद की। इतना ही नहीं पहले तो युवक ने भागकर शादी करने का फैसला किया, लेकिन जब युवती नहीं मानी तो वह जबलपुर मिलने आ गया। जिसके बाद कटंगा की एक होटल में रुम बुक कर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती ने जब विरोध किया तो पहले तो आरोपी ने सच्चे प्यार का वायदा कर, जल्द ही शादी कर लेने का झांसा दिया। लेकिन फिर धीरे-धीरे युवती से कट गया और फोन पर बातें करना भी बंद कर दिया, जब पीडि़ता युवती ने शादी का वायदा निभाने दबाव बनाया, तो एक कदम आगे जाकर शातिर युवक ने पीडि़ता को पहचानने से भी मना कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने गोरखपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, शातिर आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धनवंतरी नगर निवासी 20 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि फेसबुक के माध्यम से नागौर जिला सतना निवासी काशीराम दहायक से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे युवक ने पहले तो मैसेजर पर चैटिंग की और फिर मोबाइल नंबर मांगकर रात-रात भर मीठी-मीठी बातें कर अपने प्यार का झांसा देता रहा।

जल्द ही कर लेंगे शादी, तुम मिलो तो…

पीडि़ता ने रोते हुए पुलिस को बताया कि करीब एक महिने से काशीराम उससे मिलने की जिद कर रहा था, जब उसने कहा कि वह सतना नहीं आ सकती तो आरोपी ने कहा कि जबलपुर में होटल में मिलते है। जिसके बाद आरोपी कटंगा स्थित होटल में पीडि़ता से मिला और रुम में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। जब पीडि़ता ने विरोध करना चाहा तो शातिर आरोपी ने यह कहते हुए उसका मुंह बंद करा दिया कि वह जल्द ही शादी कर लेगा।

फोन कर दिया स्विच ऑफ, कहा- मेरा पिंड छोड़ो

दुष्कर्म की शिकार पीडि़ता ने जब आरोपी से शादी कर लेने की बात कही तो आरोपी ने बाद में पहचानने से भी मना करते हुए अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और दो टूक शब्दों में कह दिया कि वह उसका पिंछ छोड़े और किसी और को पकड़ ले। जो जबलपुर का ही हो, क्येांकि वह सतना का है और बार-बार मिलने नहीं आ सकता। जिसके बाद पीडि़ता को सारा माजरा समझ में आ गया। अब प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button