जबलपुर, यशभारत। जबलपुर की 32 बर्षीय युवती से मंडला के 33 बर्षीय युवक ने प्यार का झंासा देकर 11 साल तक संबंध बनाए और जब शादी करने की बात आई तो साफ मुकर गया। दोनों के पापा आपस में दोस्त थे। जिसका फायदा उठाकर युवक ने पीडि़ता से नजदीकियां बढ़ाई और फिर भोपाल में पढ़ाई के दौरान प्यार का इजहार कर, जबलपुर के तिहलरी में युवती के घर में बलात्कार किया। अपने पापा के साथ महिला थाने पहुंची दुष्कर्म की पीडि़ता ने रोते हुए पुलिस को सारी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
महिला थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंडला निवासी लवलीन मिश्रा के खिलाफ मामला बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने तिलहरी निवासी युवती को प्यार के झांसे में लेकर बलात्कार किया और फिर शादी से मुकर गया। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
2009 में हुई मुलाकात
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि दोनों परिवारों के पै।क मकान मंडला में है।
जिसके चलते दोनों मंडला से ही एक दूसरे का जानते थे। बीई की पढ़ाई करने के लिए 2009 में युवती भोपाल चली गयी। जिसकी खबर लगते ही लवलीन मिश्रा भी बीई की पढ़ाई करने भोपाल चला गया और पापा की पुरानी पहचान का हवाला देकर, युवती से नजदीकियां बढ़ाईं।
2016 में तिलहरी में हुए शिफ्ट
पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि मंडला से परिवार 2016 में तिलहरी में शिफ्ट हुआ। पीडि़ता तिलहरी आती-जाती थी। लवलीन मिश्रा को जब पीडि़ता के तिलहरी में मकान खरीदने की जानकारी लगी तो वह भी मकान देखने की जिद करने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने मकान का पता दे दिया।
मकान देखने के बहाने बनाए संंबंध
पीडि़ता ने बताया कि लवलीन मिश्रा मकान देखने जबलपुर के तिलहरी आया और जब घर में कोई नहीं था तो उसने मौका देखकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाएं। जिसका उसने विरोध किया लेकिन लवलीन ने शादी करने का वायदा किया था, जिसके बाद वह इतने वर्ष तक चुप थी।
2021 में भी नहीं किया विवाह
पीडि़ता ने बताया कि जब भी लवलीन मिश्रा से शादी की बात करो, वह अपने भाई की शादी का हवाला देता था। लेकिन यह वहम भी तब टूट गया जब उसके भाई कि 2021 में शादी हो गई। लेकिन तब भी आरोपी ने युवती से विवाह नहीं किया और बहाने बनाता रहा।
समाज नहीं करेगा स्वीकार
जब पीडि़ता ने परिवारजनों का हवाला देकर लवलीन मिश्रा पर दबाव बनाया तो आरोपी ने बड़ी सफाई से मामले से बच निकलने कह दिया कि अंर्तजातीय विवाह को उसके परिवारजन स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए अब वह किसी और से शादी कर ले।
प्राईवेट जॉब में है दोनों
पुलिस ने बताया दोनों ने भोपाल से इंजीनियरिंग की है। जिसके बाद दोनों प्राइवेट जॉब में थे। इसलिए कैरियर बनाने के बाद शादी करने की जिद थी। लेकिन आरोपी के मुकर जाने के बाद पीडि़ता टूट गयी और पुलिस थाने आकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
मंडला, भोपाल, इंदौर में दबिश
मामला दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को दबोचने टीम गठित की है। जिसके चलते आरोपी के संभावित ठिकाने, मंडला, भोपाल और इंदौर पर दबिश दे रही है।