जबलपुर की कार स्लीमनाबाद में पलटी: 6 घायल एक की हालत गंभीर
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर की कार स्लीमनाबाद के नेशनल हाईवे-30 में पलट गई जिसमें सवार 5 लोग घायल हुए जिनमें एक की हालात नाजुक बताई जा रही है। सभी अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि जबलपुर से अस्थि विसर्जन करने इलाहाबाद जाते समय कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 5977 खंबे से टकराकर पलटी। कार में 6 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खंबे से टकाई कार और पलट गई
पुलिस के अनुसार ड्रायवर दिलीप पटेल पिता रामस्वरूप पटेल 26 साल निवासी करमेता थाना माढ़ोताल से कार अनियंत्रित हो गई और एक खंभे से टकराकर पलट गई। कार में राजेंद्र पिता गैंदलाल गोटिया निवासी गंगानगर गढ़ उम्र 46, प्रवीण पिता गोरेलाल गोटिया उम्र 42 साल निवासी गंगानगर गढ़ा, नीरज गौटिया उम्र 35 साल और अभिषेक कोल, प्रमोद कोल सवार थे।