जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर कलेक्टर जब रात 9:00 बजे पहुंच गए सिहोरा अस्पताल:कलेक्टर ने कहा मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके प्रयास करना चाहिए
कलेक्टर ने किया सिहोरा में सिविल अस्पताल का निरीक्षण
.जबलपुर – कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज मंगलवार की रात करीब 9 बजे सिहोरा पहुँचकर सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने डीएमएफ मद से सिविल अस्पताल के चाइल्ड वार्ड, लेबर रूम और आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के उन्नयन एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार के किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया । डॉ इलैयाराजा ने सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सामूहिक प्रयासों की जरूरत बताई । उन्होंने अस्पताल को साफ-सुथरा रखने के लिये अभियान चलाने पर भी जोर दिया । जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे ।