जबलपुर कलेक्टर की कार्यवाही प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर चार निलंबित व 13 को कारण बताओ नोटिस जारी
जबलपुर ।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण जिले के पी.एस.एम. महाविद्यालय एवं मॉडल हाई स्कूल में 28 मार्च से 31 मार्च में तीन पारियों में प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। आज प्रशिक्षण के दौरान पी.एस.एम. महाविद्यालय में कुल 1200 प्रशिक्षणार्थियों में से 11 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे एवं मॉडल हाई स्कूल जबलपुर में कुल 1920 प्रशिक्षणार्थियों में से 06 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 17 अधिकारी कर्मचारियों में से 04 को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त प्रशिक्षणार्थियों के मुख्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाटन एवं सिहोरा निर्धारित किये गये हैं। अन्य 13 प्रशिक्षणार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।