जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर उखरी एमआरफोर रोड स्पा सेंटर पर चले बमःस्कूटी सवार युवकों ने फेंके बम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जबलपुर, यशभारत। उखरी एमआरफोर रोड स्थित स्पा सेंटर में के बाहर उस वक्त भगदड़ मच गई जब बम चलने की आवाज सुनाई। स्कूटी में सवार दो युवक पहंुचे और स्पासेंटर की दीवार में सुअरमार बम फेंककर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने जानकरी लगने पर मौके पर पहंुचकर प्रकरण को जांच में लेते हुए अज्ञात आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।
लार्डगंज पुलिस के अनुसार शाम 6 बजे सूचना मिली कि एमआरफोर रोड के एक स्पा सेंटर में स्कूटी सवार दो युवको ं ने सुअरमार बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है। दो युवक स्कूटी से पहंुचे जिसमें एक युवक ने जेब से सुअर बम निकालकर एक के एक दो बम दीवार पर फेंके और फरार हो गए। घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। स्पा संेंटर के बाहर बम फेंकने का मकसद क्या था पुलिस इसका पता लगा रही है।