जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर ईओडब्ल्यू की छतरपुर मे रेड: धनकुबेर निकला समिति प्रबंधक

जबलपुर की संयुक्त टीम की समिति प्रबंधक के आवासों पर छापामार कार्यवाही जारी करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद कार्यवाही जारी

IMG 20220507 WA0014
टीम की छापामार कार्रवाई के दौरान जेवरात दस्तावेज खंगाल ते जांच अधिकारी

जबलपुर यश भारत |जबलपुर ई ओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने आज शनिवार सुबह सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति बदौराकलां, जिला छतरपुर के यहाँ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के दर्ज प्रकरण के संबंध में सर्च कार्यवाही करते हुए आवास पर छापामारी कार्रवाई की है धन कुबेर समिति प्रबंधक के खिलाफ पूर्व में शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें बताया गया था की धनकुबेर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है टीम की कार्रवाई जारी है|

एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जांच प्रकोष्ठ इकाई सागर द्वारा की गई । शिकायत में पाया गया कि आरोपी प्राण सिह उर्फ मुन्ना सिंह, सहायक समिति प्रबधक, सेवा सहकारी समिति बदौराकलां, जिला छतरपुर के आलोच्य अवधि में आय के विभिन्‍न स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवं अर्जित सम्पत्ति 6 गुना से अधिक होना पाया गया । इस पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया|

प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक ए0वी0 सिंह प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान अपराधी के 1. पेप्टेक सिटी, देरी गाव सागर रोड, छतरपुर 2. बारीगढ़ तह0 लवकुशनगर छतरपुर एवं 3. जोगा गांव, गौरीहार, लवकुशनगर जिला छतरपुर के निवास स्थानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर एवं प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज अपराध क्रमांक 32,//22 धारा 13(1) बी 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2016 के तहत सर्च कार्यवाही की जा रही है । सर्च कार्यवाही वर्तमान में जारी है । कार्यवाही पूर्ण होने पर प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की सपत्ति का आंकलन किया जावेगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button