जगतपुर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला , संतों से की चर्चा कहा – नर्मदा मैया के दर्शन मात्र से वह पुण्य मिलता है, जो गंगा मैया में स्नान करने से मिलता है
डिडोरी| डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला करंजिया विकासखंड के जगतपुर गांव पहुंचे। संत जनों से मुलाकात कर मेकल परिक्रमा के संबंध में चर्चा की।
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि बहुत सौभाग्यशाली हूं कि परिक्रमा के पहले ही दिन आपके दर्शन हो गए। आज देश भर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा मैया के दर्शन करने और परिक्रमा वासियों से मिल रहा हूं।
नर्मदा पुराण में वर्णन मिलता है, जिसमें हनुमान जी ने बताया कि मेकल की परिक्रमा करना विश्व की परिक्रमा के समान है। मान्यता के अनुसार नर्मदा मैया के हर एक कंकड़ में शंकर माना जाता है। हमारे यहां पर्वतों की महिमा को माना गया है। जो प्रकृति के संरक्षण को दर्शाता है।
हमें इस संस्कृति की रक्षा करना है। नर्मदा मैया के दर्शन मात्र से वह पुण्य मिलता है, जो गंगा मैया में स्नान करने से मिलता है। डिप्टी सीएम ने नर्मदा की आरती में शामिल हुए। उनके साथ विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित साधु-संत मौजूद रहे।