जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जंगल मे बाघ के हमले से 20 वर्षीय युवक की मौत :  मवेशी चराने गया था युवक,वन अमला व पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत रूखड़ बफर परिक्षेत्र के वनग्राम बावनथड़ी के जंगल में मवेशी चराने गए युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन अमले और पुलिस ने मृतक कृष्ण कुमार भलावी (20) का शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार पुत्र जयसिंह भलावी (20) आज सुबह जंगल में मवेशियों को चराने लेकर गया था। दोपहर लगभग 12:30 बजे जंगल गए मवेशियो को वापस घर लौटकर ला रहा था।

 

लेकिन जब मवेशी घर पहुंच गए और मवेशियों के साथ युवक नहीं लौटा। ऐसे में युवक को लेकर परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई। इसकी जानकारी देकर परिवार के लोग स्थानीय बीटगार्ड को साथ लेकर युवक को खोजने जंगल पहुंचे। जहां जंगल के अंदर लोगों को खून के निशान दिखाई दिए।

 

कुछ दूरी पर बाघ की मौजूदगी होने पर ग्रामीणों ने शोरगुल किया। काफी प्रयास के बाद युवक को मारने वाला बाघ दूर जंगल में चलाया गया। युवक कृष्ण कुमार का क्षत-विक्षत शव मिला। हमलावर बाघ ने युवक के धड से सिर अलग कर दिया था। सिर और पैर का कुछ हिस्सा खा लिया था।

 

बाघ के हमले में युवक की मौत से परिवार व क्षेत्रवासियों में शोक का माहौल है। मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मृतक के परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिस स्थान पर बाघ ने युवक का शिकार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button