कटनीमध्य प्रदेश

छोटे बुकीज को पकड़ रही पुलिस, क्रिकेट के बड़े सटोरिये अंडरग्राउंड, शहर में जोरों पर चल रहा आईपीएल क्रिकेट सट्टा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। सट्टेबाजों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल किसी त्योहार से कम नहीं है। आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होते ही क्रिकेट सट्टे का खेल एक बार फिर शुरू हो गया है। टॉस से लेकर हार-जीत और हर ओवर की बॉल पर करोड़ों के दंाव लग रहे हैं। बात कटनी की करें तो यहां माधवनगर क्षेत्र क्रिकेट सट्टे के लिए बदनाम होता जा रहा है। कम समय में अमीर बनने की चाहत में ज्यादातर युवा सटोरियों के झांसे में आकर इस गोरखधंधे में उतर आए हैं। कई बरबाद हो गए हैं तो कई बरबादी की कगार पर हैँ तो कई पुलिस के निशाने पर हैं।

पिछले दिनों भोपाल में पिता-पुत्र के गिरफ्तार होने और सागर में कटनी के 6 सटोरियों पर मामला दर्ज होने के बाद बड़े सटोरिए अंडरग्राउण्ड हो गए हैं और पुलिस छोटे बुकीज की धरपकड़ में मशगूल है। माधवनगर पुलिस ने कल शांतिनगर गेट के पास मोबाइल में क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। हर बार की तरह इस बार भी इन छोटे सटोरिए को गिरफ्तार कर पुलिस अपने दायित्वों की इतिश्री कर रही, जबकि कटनी में क्रिकेट सट्टे का बड़ा रैकेट काम कर रहा, जिसके तार केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सीमाओं के बाहर फैले हुए हैं। पिछले साल जब माधवनगर में कुछ लोग पकड़े गए थे, तब पुलिस को इस तरह के कुछ इनपुट भी मिले थे। इस गोरखधंधे के तार दुबई से जुड़े हुए हैं और इस पूरे रैकेट को दुबई में बैठकर ही संचालित किया जा रहा है। महादेव एप से तार जुड़े होने के प्रमाण भी पुलिस को मिल चुके हैं, लेकिन इस सबके बावजूद बड़े बुकीज पर कटनी की खाकी हाथ नहीं डाल पा रही।

 

लग रहे करोड़ों के दांव

 

पूरे आईपीएल सीजन में हर गेंद पर करोड़ों के दांव लगते हैं और पुलिस महज चंद छुटभैयों के परों में ताले डालकर समूची जांच की इतिश्री कर देती है। माधवनगर और कटनी का बिलैया तलैया सब्जी मंडी क्षेत्र इसका गढ़ बना हुआ है। इस खेल में कई बड़े नाम शामिल हैं। सूत्र कहते है कि सारी जानकारी होने के बावजूद कानूनी अड़चनों के चलते कई बार पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल पा रही, क्योंकि सीधे तौर पर इनकी संलिप्तता के प्रमाण नहीं मिल पा रहे

 

माधवनगर पुलिस ने पकड़ा सटोरिया

 

माधवनगर पुलिस ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिलने पर शान्ति नगर गेट के पास कैरिन लाईन निवासी बलराम भाटिया पिता हरिराम भाटिया को अवैध रूप से मोबाईल में क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया है। आरोपी के पास से एक मोबाईल एवं नगद 100 रूपये जब्त करते हुए धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

वेबसाइट में अलग-अलग नाम से ऑनलाइन एक्सचेंज

 

आईपीएल क्रिकेट  सट्टे का पूरा खेल अब हाइटेक होकर ऑनलाइन हो गया है। आईपीएल में सट्टा खेलने के लिए कई वेबसाइट हैं। इसे आसानी से मोबाइल पर डाउनलोड करते हुए चलाया जा रहा है। महादेव, अन्ना, रेडी, शुभ लाभ, क्रिकेट 99 जैसी वेबसाइट्स पर सट्टा खेला और खिलाया जा रहा है, जो सट्टेबाजों के बीच प्रमुख रूप से लोकप्रिय हैं। ये वेबसाइट्स कुछ देश में और कुछ विदेशी सट्टेबाजों द्वारा संचालित की जा रही हैं। सट्टेबाजों का एक बड़ा वर्ग इन वेबसाइट्स पर पैसे लगा रहा है और मैच शुरू होने से पहले ही वेबसाइट्स पर भाव दिखाई देने लगते हैं। अपना अलग प्लेटफार्म और एक्सचेंज बनाकर धड़ल्ले से क्रिकेट सट्टा चलाए जाते है। इस वजह से ऑनलाइन खेल के फेर में सटोरियों को दबोचना पुलिस के लिए भी मुश्किल होता है।

IMG 20250328 141643

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu