छात्र पर कट्टा अड़ाकर की घिनौनी हरकत:बाहर खेल रहे बालक को उसके दोस्त के नाम से बुलाकर ले गया युवक
शहर के मुरार में 8वीं के छात्र पर कट्टा तानकर दुष्कृत्य करने की घटना सामने आई है। छात्र को आरोपी यह कहकर ले गया था कि उसका दोस्त उसे बुला रहा है। जब छात्र कमरे में पहुंचा तो युवक ने कट्टा सीने पर अड़ा दिया। इसके बाद उसके साथ घिनौनी हरकत की। घटना शुक्रवार शाम त्यागी नगर मुरार की है। शनिवार सुबह परिजन थाने पहुंचे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कृत्य की धारा में मामला दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है। घटना से मासूम छात्र घबराया हुआ है।
उपनगर मुरार के त्यागी नगर में रहने वाला 14 वर्षीय राज (बदला हुआ नाम) छात्र है। शुक्रवार शाम वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी पास ही रहने वाला पवन यादव वहां पर आया और छात्र को बताया कि उसका एक दोस्त उसे बुला रहा है। इसके बाद वह उसे कुछ दूरी पर एक कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। जब छात्र ने दोस्त के बारे में पूछा तो पवन ने कट्टा उसके सीने पर लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर घिनौनी हरकत की।
मौका मिलते ही भागा छात्र
- वारदात के बाद आरोपी बाथरूम के लिए गया तो छात्र मौका पाकर वहां से भाग आया। छात्र वहां से घर पहुंचा और डर कर किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। इसके बाद उसने कमरे में खुद को बंद कर लिया और सभी से बात करना बंद कर दी। छात्र के व्यवहार में आए परिवर्तन को देखकर परिजन ने उससे बातचीत की तो घटना का पता लगा। जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है।