जबलपुरमध्य प्रदेश
छात्र का लेपटॉप चोरी : हॉस्टल के कमरे से गायब हुआ 20 हजार का लेपटॉप
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्र्गत कॉलेज हॉस्टल से एक लेपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया है। छात्र ने आसपास खोजबीन की लेकिन जब लेपटॉप नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महान गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता 22 वर्ष हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। जो कमरे में ही था, तभी कोई शातिर चोर हॉस्टल से 20 हजार का लेपटॉप उड़ाकर चलता बना। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही खंगाल रही है।