चोरों ने दी पुुलिस गश्त को चुनौती 24 घंटे में चोरी के 5 मामले दर्ज, कुठला : मकान में घुसकर 4 लाख के जेवरातों पर किया हाथ साफ, माधवनगर : दो ट्रैक्टर चोरी, घर जा रहे युवक को रोककर झपटमारी

कटनी, यशभारत। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान चोरी के 5 मामले दर्ज हुए हैं। अज्ञात चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए माधवनगर से दो टे्रक्टर चोरी कर लिए तो वहीं कुठला में राह चलते हुए युवक को निशाना बनाते हुए उसके साथ झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा कुठला में ही अज्ञात चोरों ने डीपीएस स्कूल के पास मकान में धावा बोलते हुए 4 लाख रूपए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की एक अन्य वारदात रंगनाथनगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां चोरों ने पुलिस कर्मी की बाइक पार कर दी। पुलिस ने वारदात की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पतासाजी शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रही चोरी की इन वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चाका में डीपीएस स्कूल के पास गजानंद कालौनी में विगत रात्रि किन्हीं अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलते हुए 4 लाख रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जााता है कि ग्राम चाका निवासी प्रवीण कुमार पिता स्व.महेश प्रसाद परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान किन्हीं अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दूसरे दिन जब प्रवीण कुमार वापस आए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाकर हतप्रभ रह गए। उन्होंने तत्काल कुठला थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर से करीब 4 लाख रूपए कीमती सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 305, 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़ौला घघरी के बीच कच्ची रोड पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के साथ झपटमारी करते हुए उसका बैग छीन लिया। बताया जाता है कि कैलवाराखुर्द निवासी सूर्यकांत कुशवाहा पिता स्व.शंभूलाल कुशवाहा विगत 23 फरवरी को रात करीब 9 बजे अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उसको रोककर उसका पिट्ठू बैग छीन लिया। बैग में मोबाइल का पावर बैंक, लाईट का बोर्ड, सेल, चार्जर, दस्तावेज, बैंक पास बुक, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस एवं नगद 7 हजार रूपए रखे हुए थे। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया हे।
भीमराव चौक से पुलिस कर्मी बाइक पार
रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमराव चौक से किन्हीं अज्ञात चोरों ने पुलिस कर्मी की बाइक पार कर दी। वारदात की रिपोर्ट पर रंगनाथनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रंगनाथनगर थाने में पदस्थ पुलिस लाईन झिंझरी निवासी अजय तिवारी 26 फरवरी को रात्रि गश्त पर थे। गश्त के दौरान अजय तिवारी ने अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एम पी 21 एमई 5939 भीमराव चौक के पास खड़ी कर दी थी। थोड़ी देर बाद जब वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। जिस पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
झिंझरी पुलिस चौकी के पास चोरों ने दिखाई करामात
माधवनगर थाना झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत टीजीएस होटल के बाजू से एनकेजे बजरिया निवासी रज्जन पटेल पिता गुलाबदास पटेल का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 21 एए 5043 खड़ा था, जिसे मौका पाकर अज्ञात चोरों ने पार दिया। ट्रेक्टर की कीमत करीब साढ़े 9 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने रज्जन पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राय कालोनी दुगाड़ी नाला के पास ग्राम पोस्ट पत्थोरा थाना सुमेरपुर उत्तरप्रदेश हाल पुरैनी थाना कुठला निवासी पवन कुमार निषाद पिता जयराम निषाद का ट्रेक्टर क्रमांक यूपी 91 एस 1298 किन्हीं अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने पवन कुमार निषाद की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। ट्रेक्टर की कीमत करीब साढ़े 8 लाख रूपए आंकी गई है।
