चोरों की चोरी की कमाई: चोरी के रुपयों से खरीदी गई गाड़ी पकड़ी जप्त, पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर चोरी का खुलासा कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
दमोह| पुलिस में 24 घंटे के अंदर चोरी के खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने चोरी के पैसों से खरीदी गई बाईक भी जप्त की हैl
जानकारी के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी औधोगिक एरिया में प्लास्टिक की एक फ्रैक्ट्ररी है जिसमे अज्ञात चोर फ्रेक्ट्ररी के दरवाजे का ताला तोडकर कमरे में रखी एक एक्टिवा गाडी कीमती एक लाख रुपये एवं फ्रेक्टरी में काम आने वाले पाना, गिल्डर, पेन्चिस आदि सामान चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मुखविर की सूचना पर शंकर पिता राजेश यादव उम्र 19 साल निवासी अग्रवाल दाल मिल के पीछे दमोह को एवं दो विधि विरुद्ध बालकों को दस्तयाव किया गया जिन्होने अपनी पूछताछ पर औधोगिक एरिया मे प्लास्टिक की एक फ्रेक्ट्ररी की चोरी करना स्वीकार किया एवं जिस प्लेटिना गाडी से चोरी करने गये थे। वह प्लेटिना गाड़ी बस स्टेण्ड सागर से चोरी करना बताया जिस का थाना गोपालगंज जिला सागर में अपराध कायम है। थाना दमोह देहात क्षेत्रांतर्गत कुछ दिन पहले चोरी हुई थी उसमे आरोपी के व्दारा अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी में मिले रुपयों से टीवीएस राइडर मोटरसाईकिल खरीदना बताया,
01. एक्टिवा स्कूटी कीमती करीब 1,00,000 रुपये।
02. प्लेटिना गाड़ी कीमती करीब 30,000 रुपये
03. टी.वी.एस. राईडर गाड़ी कीमती करीब 1,50,000 रुपये।
04. फेक्टरी सामान पाना, गिल्डर, पेन्चिस कीमती 5,000 रुपये
गिरफ्तार आरोपी
01. शंकर पिता राजेश यादव उम्र 19 साल निवासी अग्रवाल दाल मिल के पीछे दमोह
02.विधि विरुद्ध बालक (02)